Subscribe to Download Video

पीएम मोदी और पायलट अभिनंदन की पत्नी के Viral Video का सच, क्या पीएम मोदी ने की थी फ़ोन पर बात ? - Download This Video



Great Video. Watch Till the End.

Don't Forget To Like & Share

पीएम मोदी और पायलट अभिनंदन की पत्नी के Viral Video का सच, क्या पीएम मोदी ने की थी फ़ोन पर बात ? सोशल मीडिया पर दो ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनके साथ ये दावा किया जा रहा है कि वो भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पत्नी के वीडियो हैं. बीबीसी को इसी तरह के दो भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर मिले जिन्हें फ़ेसबुक, ट्विटर समेत शेयर चैट और व्हॉट्स ऐप पर शेयर किया जा रहा है और इन्हें हज़ारों बार देखा जा चुका है. वीडियो नंबर 1 इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी से फ़ोन पर बात की और उनका दुख साझा किया. 'आजतक क्रिकेट' नाम के एक अनाधिकारिक यू-ट्यूब पेज ने इस वीडियो को शेयर किया है और दावा किया है कि अभिनंदन को वापस लाने के लिए पीएम मोदी ने विंग कमांडर की पत्नी से फ़ोन पर बात की. अपनी पड़ताल में हमने इन दावों को ग़लत पाया क्योंकि ये वीडियो साल 2013 का है. उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उनकी वेबसाइट पर ये वीडियो 2 नवंबर 2013 को पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में नरेंद्र मोदी भारतीय जवान मुन्ना श्रीवास्तव की पत्नी से फ़ोन पर बात कर रहे थे. साल 2013 में मोदी की पटना रैली में हुए सीरियल बम धमाकों में मुन्ना श्रीवास्तव का देहांत हो गया था. वीडियो में मोदी को कहते सुना जा सकता है, "मैं आपके घर आना चाहता था लेकिन ख़राब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर नहीं उतर पाया. हमारे वर्कर आपसे मिलेंगे और हमारी पार्टी आपके परिवार का ख़्याल रखेगी." यही वीडियो पुलवामा हमले के बाद भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और लोगों ने दावा किया था कि आत्मघाती हमले में मारे गए सीआरपीएफ़ जवान की पत्नी से पीएम मोदी ने बात की. वीडियो नंबर 2 ये वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी ने बीजेपी नेताओं से उनके पति को लेकर राजनीति न करने की अपील की है. वीडियो में एक महिला को कहते सुना जा सकता है, "सभी सैनिकों के परिवारों की तरफ़ से मैं ये गुज़ारिश करना चाहती हूँ कि हमारे फ़ौजियों के बलिदान पर राजनीति न की जाए. ये संदेश ख़ासतौर पर राजनेताओं के लिए है. एक सैनिक बनने के लिए बहुत कुछ दाँव पर लगाना पड़ता है. #AbhinandanBacktoIndia #WingCommander #PmModi #AbhinandanReturn #IndvsPak

Subscribe to Download Video