Great Video. Watch Till the End.
Don't Forget To Like & Share
अभिनंदन 60 घंटे बाद पहुंचे भारत, देश लौटने के बाद उन्होंने सबसे पहले कही ये बात - पीएम मोदी भारत के विंग कमांडर अभिनंदन 60 घंटे बाद अपने वतन वापस आ गए हैं। बॉर्डर पर पहुंचते ही उन्होंने अपने अधिकारी से मुलाकात की। बाद में मीडिया ने उस अधिकारी से पूछा कि अभिनंदन ने सबसे पहले क्या बोला। तब उन्होंने कहा कि अभिनंदन के सबसे पहले के शब्द थे कि 'वतन लौटने से खुश हूं।' - वीडियो में दिखा कि पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ अभिनंदन आए। फिर 132 कदम चलकर 7.30 मिनट में भारत की जमीन पर पहुंचे। इसके बाद वहां मौजूद भारत के अधिकारियों ने उनसे जोश भरे अंदाज में हाथ मिलाया। फिर उन्हें अपने साथ ले गए। बता दें कि वो भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ते हुए अभिनंदन सीमा पार कर गए थे। उसी दौरान उनका विमान मिग-21 क्रैश हो गया और वो पाकिस्तान में जा गिरे थे। परिवार से मिलने से पहले अभिनंदन का होगा ये चेकअप : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अटारी लाने से पहले अभिनंदन को जिनेवा कन्वेंशन के नियमों के तहत रेड क्रॉस (आईसीआरसी) की इंटरनेशनल समिति को सौंपा जाएगा। यहां ICRC (International Committee of the Red Cross) अभिनंदन का मेडिकल चेकअप करेगी। सोसाइटी जांच करेगी कि अभिनंदन को किसी तरह की शारीरिक चोट तो नहीं लगी है। साथ ही ये भी चेक किया जाएगा कि उन्हें कोई ड्रग्स तो दिया गया। इसके बाद उनसे कुछ सवाल भी पूछे जा सकते हैं। जांच के दौरान पाया गया कि उन्हें शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है तो वो जिनेवा कन्वेंशन के तहत पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। भारत आने के बाद क्या होगा : अभिनंदन की जांच के बाद ICRC उन्हें भारत को सौंप देगी। इसके बाद भारतीय वायु सेना की मेडिकल टीम उनका मेडिकल टेस्ट करेगी। उसके बाद विंग कमांडर से बातचीत होगी। इसमें इंटेलिजेंस भी उनसे बात करेगी। उनसे सवाल पूछे जाएंगे कि उनके साथ क्या हुआ, कैसे हुआ और पाकिस्तान ने उन्हें किसी तरह से प्रताड़ित तो नहीं किया। इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी जाएगी। वायु सेना ने कहा कि हम खुश हैं कि अभिनंदन वापस आ गए। उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है। #WingCommander #Abhinandan #India #Pakistan #PmModi