Subscribe to Download Video

बड़ी खबर: तो इस कारण पकड़ा गया भारतीय पायलट Wing Commander Abhinandan, इस विडियो ने किया बड़ा खुलासा - Download This Video



Great Video. Watch Till the End.

Don't Forget To Like & Share

बड़ी खबर: तो इस कारण पकड़ा गया Wing Commander Abhinandan भारतीय पायलट, पीओके में भीड़ हमला करती रही, लेकिन अभिनंदन ने निहत्थों पर गोलियां नहीं चलाईं, अभिनंदन ने अपने दस्तावेज़ तालाब में डुबा दिए देखिए अब इस विडियो ने किया बड़ा खुलासा अभिनंदन भारत में हैं या पीओके में, यह जानने के लिए उन्होंने देशभक्ति के नारे भी लगाए  पाक को भारत की किसी रणनीति का पता न चले, इसलिए विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने दस्तावेज तालाब में डुबा दिए पाकिस्तान के एफ-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का मिग-21 बुधवार को क्रैश हो गया। उन्हें पैराशूट के जरिए इजेक्ट होना पड़ा। वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जा गिरे। वहां पहुंचने के बाद अभिनंदन को एहसास हुआ कि वे पीओके में हैं। उनके पास सर्विस रिवॉल्वर थी। भीड़ उन पर हमला कर रही थी। इसके बावजूद अभिनंदन सिर्फ हवाई फायर करते हुए भीड़ को पीछे जाने को कहते रहे। उन्होंने पीओके में किसी भी निहत्थे व्यक्ति पर गोलियां नहीं चलाईं। अभिनंदन पाक के एफ-16 विमान का पीछा कर रहे थे  बुधवार सुबह 9:45 बजे जब भारतीय राडारों को पता चला कि पाकिस्तान के अलग-अलग एयरबेस से 10 एफ-16 विमान उड़ान भर रहे हैं तो भारत ने एहतियात के लिए दो मिग-21 और तीन सुखोई-30 विमानों को भेजा। इनमें से एक मिग-21 को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे। जब पाकिस्तान के तीन एफ-16 विमान भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश कर गए तो विंग कमांडर अभिनंदन ने एक का पीछा किया और उसे मार गिराया। इस जवाबी कार्रवाई में उनका विमान क्रैश हो गया।

Subscribe to Download Video