Subscribe to Download Video

Video: बालाकोट के लोगों ने खोली पाकिस्तानी आर्मी के झूठ की पोल, बोले- बम गिरते ही ऐसा लगा जैसे जलजला - Download This Video



Great Video. Watch Till the End.

Don't Forget To Like & Share

Video: बालाकोट के लोगों ने खोली पाकिस्तानी आर्मी के झूठ की पोल, बोले- बम गिरते ही ऐसा लगा जैसे जलजला आ गया पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर ध्वस्त कर दिया। अब स्थानीय निवासियों ने भी भारत के इस हमले की पुष्टि की है। पाकिस्तानी सरकार और वहां की मीडिया भले ही इस बात से इनकार कर रही हो कि भारत ने यहां कोई एयर स्ट्राइक नहीं की है, लेकिन बालाकोट (जहां एयरफोर्स ने बम गिराए) के लोग ही उनकी पोल खोल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने साफ कहा है कि यहां भारतीय लडाकू जहाज आए थे और यहां रात तीन बजे के करीब जबरदस्त धमाके हुए। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके इतने तेज थे कि ऐसा लगा जैसे जलजला आ गया।  बालाकोट के एक स्थानीय निवासी ने बीबीसी से बात करते हुए बताया, 'यहां जहाज से कोई समान गिरा है रात के करीब 3 बजे, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। रात करीब 3 बजे का समय था कि अचानक बाहर बहुत तेज धमाका हुआ और ऐसा लगा कि जैसे जलजला आया है। तो हम फिर सोए नहीं हैं, फिर 5-10 मिनट बाद हमने देखा कि बाहर धमाका हुआ है। वहीं हमारे रिश्तेदार रहते हैं। वहां काफी नुकसान हुआ है, काफी घरों को नुकसान पहुंचा है, लोग जख्मी भी हुए हैं। पांच से ज्यादा धमाके हुए। पांच 10 मिनट बार जहाज की साउंड बंद हो गई। फिर हमारे पाकिस्तानियों को भी आवाज आ रही थी। सुबह फिर हम वहां गए तो बहुत बड़ा गड्डा हुआ था, 4-5 मकान भी डैमेज हुए थे।' #SurgicalStrike2.0 #Pakistan #India #pmmodi #NavjotSinghSidhu #balakot

Subscribe to Download Video