Subscribe to Download Video

भारत बना दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर देश, पाकिस्तान 17वें स्थान पर, किसके पास कितने सैनिक व हथियार - Download This Video



Great Video. Watch Till the End.

Don't Forget To Like & Share

भारत बना दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर देश, पाकिस्तान 17वें स्थान पर, जानें किसके पास कितने सैनिक व हथियार। ग्लोबल फायरपावर की नवीनतम जारी दुनियाभर की ताकतवर सेनाओं की लिस्ट में भारत को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. लिस्ट में अमेरिकी सेनाएं जहां दुनिया में सबसे ज्यादा ताकतवर हैं, वहीं चीन दूसरे स्थान पर है.  पड़ोसी देश पाकिस्तान 17वें नंबर पर है. नेपाल 101वें, भूटान 136वें और बांग्लादेश 56वें स्थान पर है. भारत पिछले तीन वर्षों से सूची में चौथे नंबर पर है. देशों की सैन्य ताकत का हर साल आकलन करने वाली संस्था ग्लोबल फायर पावर के 2018 इंडेक्स में 136 देशों की सैन्य ताकत का आकलन किया गया है. इसमें देशों की भौगोलिक स्थिति, साजो सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की क्षमता, प्राकृतिक संसाधन और औद्योगिक समर्थन के आधार पर देशों को अंक दिये गये हैं. सबसे ताकतवर देश, थलसेना, नौसेना और वायुसेना को मिलाकर है। पहला अमेरिका, दूसरा रूस, तीसरा चीन, चौथा भारत, पांचवां फ्रांस, सैन्य शक्ति में चीन सबसे ताकतवर है। चीन 21.8 लाख, भारत 13.6 लाख, अमेरिका 12.8 लाख, रूस 10 लाख, उत्तर कोरिया 9.45 लाख, चीन के पास है सबसे अधिक युद्धक टैंक है। अमेरिका के पास हमसे छह गुना ज्यादा विमान है। अमेरिका 13362, रूस 3914, चीन 3035, भारत 2185, द कोरिया 1560, टैंक के मामले में रूस सबसे आगे रूस 20300, चीन 7716, अमेरिका 5884, उत्तर कोरिया 5243, मिस्र 4946, युद्धपोत में उत्तर कोरिया टॉप पर, उत्तर कोरिया 967, चीन 714, अमेरिका 415, ईरान 398, रूस 352, रक्षा खर्च में भारत पांचवां, अमेरिका 44 लाख करोड़ रुपये, चीन 10 लाख करोड़ रुपये, सऊदी अरब 4 लाख करोड़ रुपये, यूके 3.4 लाख करोड़ रुपये, भारत 3.2 लाख करोड़ रुपये. #dpatvnews

Subscribe to Download Video