
Great Video. Watch Till the End.
Don't Forget To Like & Share
मुकेश अंबानी के घर का कचरा भी है महंगा, जानकर आप भी चौंक जाएंगे What Happens With The Garbage Of Mukesh Ambani's House Antilia? आम तोर पर लोगों के घर से निकलने वाला अपशिस्ट पदार्थ या कहे तो कचरा सिर्फ कचरा ही होता है। पर हमारे देश के अरबपति मुकेश अम्बानी का कचरा भी उन्हें लाखों कमा के देती है या यूँ कहे तो लाखों बचा के देती है। जी हाँ ये कोई मजाक नहीं एक सच है जो की सायद ही काम लोग जानते है। अब आप इस गए होंगे की आखिर ऐसा क्या खास बात है उनके घर के कचरे में। कचरा तो कचरा हो चाहे वो किसी के घर का भी हो। भला उससे कोई कैसे लाखों कमा सकता है। हल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो आपको हैरान कर सकती है. इस खबर में बताया गया है कि मुकेश अंबानी के घर का कचरा किस चीज में इस्तेमाल किया जाता है। कचरे से बनती है घर की बिजली। मुकेश अंबानी के घर का नाम भारत के सबसे बड़े घरों में लिया जाता है। 27 मंजिला के घर में 600 नौकर रहते हैं जो घर की देखभाल करते हैं। घर में हर छोटी से छोटी बात का ख्याल रखा जाता है. हर चीज को सिस्टमैटिक बनाने का जिम्मा नौकरों के हाथ में ही होता है. सोशल मीडिया पर उनके घर के कचरे की बात हो रही है। बताया गया है कि उनके घर के कचरे का किस चीज में इस्तेमाल होता है. सुनकर आपको भी हैरानी होगी कि उनके घर के कचरे से बिजली बनाई जाती है जो उनके घर में ही यूज होती है। कैसे बनती है बिजली। How to Use Garbage to Create Electricity बता दें, मुकेश अंबानी के घर का कचरा फैंका नहीं जाता, बल्कि उसका इस्तेमाल बिजली बनाने में किया जाता है। बताया गया है कि उनके घर में एक खास सिस्टम से कचरे से बिजली बनाई जाती है। सबसे पहले सूखे और गीले कचरे को अलग किया जाता है, जिसके बाद बिजली बनाई जाती है. इतने बड़े घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल बिजली का ही होता है। जिसके लिए इस चीज का इस्तेमाल किया गया है। आपको बताते चले की अम्बानी का घर को बनाने वाले आर्किटेक्ट ने उसे काफी नेचर फ्रैंडली बनाया गया है। जहां पे 600 नौकर काम करते हों वहां कितना ज्यादा बायोवेस्ट प्रोडूस होगा इसका अंदाजा तो आप लगा ही सकते हों ऐसे में मुंबई जैसे शहर में कचरा निपटारा कितना मुश्किल हो जाता है इस बात का खास ध्यान रखा गया है की घर से निकलने वाले कचरे का सही से इस्तेमाल किया जाये।अम्बानी के घर में कोई AC या कूलर नहीं है। घर का बनावट ही ऐसा है की ये अपने को बहरी वातावरण के अनुसार एडजस्ट कर लेता है। साथ ही घर इतना मजबूत है १५रेक्टर तिवार्ता वाले भूकम के झटके भी इसका कुछ नहीं बिगड़सकती। It’s always a big news when it’s about Ambanis – even the paycheck of Ambani’s driver may give you a shock. But here we’re not going to talk about that. Today, we’ll tell you what happens with the waste of this 27-story building? Well, you can imagine the amount of waste produced in such a huge building that also has its own parking space for 168 cars and three helipads on the terrace. There is also a swimming pool, a private theater, a dance studio and a spa room. There are total 600 staff members to help maintain the mansion. There’s an entourage room where security/bodyguards and other assistants can relax. Now coming back to the question – where does all the garbage of this huge mansion go? Well, Ambanis make use of the garbage to create electricity. Yes, you read right! Reportedly, there is a special system in their house to generate electricity from the waste. First, the dry and wet wastes are separated, after later electricity is generated to be used in such a large house. That’s how they reuse the waste in an eco-friendly manner. how to generate electricity from waste working model, electricity from waste wikipedia, how to generate electricity from waste pdf, how to produce electricity from waste paper, electricity from waste vegetables, generating electricity from waste material ppt, waste to energy technology, energy from garbage science project,