Great Video. Watch Till the End.
Don't Forget To Like & Share
वनडे के बाद अब T20 की बारी, देखे टी-20 मैचों का पूरा कार्यक्रम और घोषित टी-20 टीमें | Ind vs Sa T-20 भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट और 6 एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जा चुकी है। एक ओर जहां टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी वहीं दूसरी ओर एक दिवसीय श्रृंखला भारत के नाम रही। अब दोनों टीमों के बीच 3 टी 20 मैचों की श्रृंखला खेली जानी शेष है। टी 20 श्रृंखला का पहला मैच 18 फरवरी को जॉहनसबर्ग में खेला जायगा, जबकि अन्य दो मैच 21 और 24 फरवरी को सेंचुरियन और केपटाउन में खेला जायगा। टी 20 मैचों के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों की घोषणा भी कर दी गयी है। टी 20 श्रृंखला के लिए 16 सदस्ययी भारतीय टीम। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी 20 टीम में लगभग एक साल बाद सुरेश रैना को शामिल किया गया है। जबकि श्रीलंका के विरुद्ध पिछली T 20 टीम में शामिल श्रेयस अय्यर को इस बार टीम में जगह नहीं दी गयी है। इसके अलावा 4 टी 20 मैचों में 4 विकेट ले चुके तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को एक मौका और दिया गया है। विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर। दक्षिण अफ्रीकी टीम। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अंगुली में चोट के चलते पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। ऐसे में डु प्लेसिस की अनुपस्थिति में जे पी डुमिनी दक्षिण अफ्रीकी टीम की बागडोर संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीका की टी 20 टीम में हेनरिच क्लासेन, जूनियर डाला और क्रिस्टिआन जोंकर पहली बार शामिल किया गया है। जे पी डुमिनी (कप्तान), फरहान बेहरदीन, एबी डी विलियर्स, रिज़ा हेंड्रिक्स, क्रिस्टिआन जोंकर, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, डेन पैटर्सन, एनडैल फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी,जॉन-जॉन स्मट्स, आरोन फांगिसो और जूनियर डाला। India vs South Africa 2018, 1st T20 HIGHLIGHTS 1. The 1st India-South Africa T20I match will be played at Johannesburg 2. Raina will make a comeback into the national team after a year 3. Raina, Rahul and Unadkat are the new additions to the Indian team. India's announced squad for the series: Virat Kohli (captain), Rohit Sharma (vice-captain), Shikhar Dhawan, MS Dhoni (wicket-keeper), Dinesh Karthik, Manish Pandey, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Suresh Raina, Hardik Pandya, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Axar Patel, KL Rahul, Jaydev Unadkat. South Africa Team: Twenty20 squad: JP Duminy (captain), Farhaan Behardien, Junior Dala, AB de Villiers, Reeza Hendricks, Christiaan Jonker, Heinrich Klaasen (wkt), David Miller, Chris Morris, Dane Paterson, Aaron Phangiso, Andile Phehlukwayo, Tabraiz Shamsi, Jon-Jon Smuts. South Africa A: Khaya Zondo (captain), Theunis de Bruyn, Zubayr Hamza, Beuran Hendricks, Pieter Malan, Wiaan Mulder, Senuran Muthusamy, Duanne Olivier, Rudi Second (wkt), Malusi Siboto, Shaun von Berg. India T20 Squad for India tour of South Africa 2018 All Teams.