Subscribe to Download Video

श्रीदेवी मौत: दुबई पुलिस ने पूछा- बोनी कपूर मुंबई क्‍यों भाग गए थे ? | Sridevi Death Actual Reason - Download This Video



Great Video. Watch Till the End.

Don't Forget To Like & Share

श्रीदेवी मौत: दुबई पुलिस ने पूछा- बोनी कपूर मुंबई क्‍यों भाग गए थे? | Sridevi Death Actual Reason. Boney Kapoor's 'Surprise' Return To Dubai, Dinner Date, Tragedy: Report. Sridevi's sudden death has left millions of fans in shock. According to the report, Boney Kapoor, who had left Dubai for Mumbai, returned on Saturday evening to surprise his wife. He reportedly woke Sridevi around 5.30 pm and the couple chatted for around 15 minutes, the report says. Sridevi's shocked family says she didn't have any heart condition. Story Highlights Boney Kapoor had returned to Dubai to surprise Sridevi: report Sridevi was woken up in room at around 5:30 pm by Boney Kapoor: report Boney Kapoor asked her to dinner, she went to washroom to get ready बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रीदेवी की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। उनकी मौत की वजह पर दुबई पुलिस ने सवाल उठाए हैं। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीदेवी की मौत चक्‍कर आकर बाथटब में डूबने से हुई। लेकिन सरकारी वकील पोस्‍टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट से संतुष्‍ट नहीं है। वह गहराई से मामले की जांच चाहते हैं। इससे पहले कहा गया था कि कार्डियक अरेस्‍ट के चलते श्रीदेवी का निधन हुआ। इस मामले में दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से भी पूछताछ की है। उनसे आगे भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने घटनास्‍थल का निरीक्षण भी किया है और सीसीटीवी फुटेज जब्‍त कर लिए हैं। होटल स्‍टाफ के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। दुबई पुलिस भी श्रीदेवी की मौत के मामले में कई बिंदुओं पर सवाल उठा रही है। पुलिस के हवाले से सूत्रों ने बताया कि फॉरेंसिक और पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मौत का कारण डूबना था लेकिन पानी में जबरदस्‍ती भी डुबोया जा सकता है। अभी तक की दोनों रिपोर्ट में इस पर कुछ भी साफ नहीं हुआ है। इस बारे में पुलिस बोनी कपूर से पूछताछ करना चाहती है। पुलिस ये भी जानना चाहती है कि बोनी कपूर मुंबई क्‍यों चले गए थे और मुंबई से वापस दुबई क्‍यों आए। हालांकि पुलिस मान रही है कि कुछ परिस्थितियों की वजह से वह वापस आए। पुलिस श्रीदेवी और होटल में मौजूद अन्‍य रिश्‍तदारों से बोनी कपूर की आखिरी बातचीत के बारे में भी जानना चाहती है। पुलिस यह मानने को तैयार नहीं है कि श्रीदेवी जैसी फिल्‍म स्‍टार को बाथ टब का इस्‍तेमाल कैसे करना है यह नहीं पता हो। क्‍योंकि वह खुद वाशरूम गई थीं और तुरंत बेहोश होकर डेढ़ फीट गहरे टब में गिरने से उनकी मौत नहीं हो सकती। इधर एक्टिविस्ट लॉयर और सीनियर क्राइम रिपोर्टर एस. बालाकृष्णन ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मेल के जरिये पत्र लिखकर श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का मुम्बई पहुंचने पर दोबारा पोस्‍टमार्टम कराने की मांग की है। उन्‍होंने लिखा है कि श्रीदेवी की मौत के मामले में लगातार स्थितियां और मौत की वजह बदलती रही है।

Subscribe to Download Video