Subscribe to Download Video

ये है दुनिया की सबसे फ़ास्ट कार, 55 सेकंड में पकड़ लेती है 1609 Km.की रफ्तार | World Fasted Car 2018 - Download This Video



Great Video. Watch Till the End.

Don't Forget To Like & Share

ये है दुनिया की सबसे फ़ास्ट कार, 55 सेकंड में पकड़ लेती है 1609 किमी की रफ्तार। World Fasted Car 2018 आठ सालों के सपने, शोध, डिजाइनिंग और प्रोडक्‍शन तकनीक के बाद लंदन में रफ्तार के जुनूनी लोगों ने आखिरकार दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार को पेश किया। इसका नाम ब्‍लडहाउंड एसएससी है, जो 55 सेकंड में 1609 किमी प्रति घंटे की ररफ्तार को पकड़ सकती है। सुरक्षा के लिहाज से इस कार में तीन अलग-अलग ब्रेकिंग सिस्‍टम लगाए गए हैं। इसके अलावा सात फायर एक्‍सटिंग्‍िवशर और 500 सेंसर लगाए गए हैं, जो तेज रफ्तार के दौरान कार की परफॉर्मेंस पर नजर रखेंगे। यह कार धरती पर मौजूद सबसे तेज रफ्तार 1228 किमी प्रति घंटे की रफ्तार अगले साल दक्षिण अफ्रीका में तोड़ते हुए इस साल में रफ्तार का नया कीर्तिमान 1609 किलो मीटर प्रति घंटा रचेगी, जिसे तोड़ना लगभग असंभव होगा। कार का इंजन एक लाख 35 हजार हॉर्स पावर की ऊर्जा पैदा कर सकता है। इसे 350 से अधिक कंपनियों और यूनिवर्सिटी के संयुक्‍त प्रयास से बनाया गया है। ये कुछ अंतरिक्ष यान, कुछ कार और कुछ जेट फाइटर जैसी है। ब्लडहाउंड प्रॉजेक्ट के चीफ इंजीनियर मार्क चैपमैन कहते हैं कि पहला थ्रस्ट एसएससी इंजन कार को 763 मील प्रति घंटे की ऱफ्तार देने में ही सक्षम था। ब्लडहाउंड एसएससी में तीन इंजन हैं। पहले दो इंजन कंबाइंड हैं, तीसरा इंजन रेसिंग कार की तरह का है। जो कार को रॉकेट जैसी गति देता है।

Subscribe to Download Video