Subscribe to Download Video

नए साल की बड़ी खुशखबरी, रसोई गैस सिलिंडर हुए सस्ते, जानिए क्या हैं नई कीमतें - Download This Video



Great Video. Watch Till the End.

Don't Forget To Like & Share

नए साल की बड़ी खुशखबरी, रसोई गैस सिलिंडर हुए सस्ते, जानिए क्या हैं नई कीमतें लगातार बढ़ रहें गैंस के दामो से नए साल के पहले दिन उपभेक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। नये साल के अवसर पर तेल कंपनियों की ओर से रसोई गैस उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। जानकारी के अनुसार रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में साढ़े चार रुपये की कमी आई है। एक जनवरी से नई दर प्रभावी हो गए हैं। तेल कम्पनीयो की ओर से दामो में कटौती के बाद 14.2 किलो वाले गैर रियायती सिलिंडरों की कीमत 822.50 रुपये से घटकर 818.00 रुपये हो गई है। वहीं 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत भी अब 1451.00 से घटकर 1447.00 हो गई है। इस तरह से इसमें भी चार रुपये की कमी आई है।आपको बता दे कि जनवरी माह में प्रति सिलिंडर कैश सब्सिडी 320 रुपये मिलेगी। बता दे कि दिसंबर 2017 में प्रति सिलिंडर कैश सब्सिडी की यह राशि 325.61 रुपये थी। इस तरह से सब्सिडी में 4.61 रुपये की कमी आई है। गोरतलब हो की पीछले साल तीन महीनो में ही गैस सिलेंडरो की किमतो को दो बार आई बढ़ोतरी के कारण उपभोक्ताओ को महंगाई की मार झेलनी पड़ी थी। किमतो में भले हीं साढ़े चार रुपयो की कमी आई हो लेकिन इससे आम आदमी की जेब पर अब थोड़ा कम असर पड़ेगा।

Subscribe to Download Video