Great Video. Watch Till the End.
Don't Forget To Like & Share
रोहित शर्मा नए सिक्सर किंग, इंदौर में एक साथ पांच धाकड़ बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा । श्रीलंका के खिलाफ इंदौर टी20 मैच में 118 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा अब एक कैलेंडर इयर में सभी फार्मेट में सर्वाधिक सिक्सर जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए है. रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में 10 छक्के जमाए. रोहित ने अपनी एक ही धमाकेदार पारी से दुनिया के पांच धाकड़ बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया. इस मैच के पहले रोहित ने वर्ष 2017 में 54 छक्के जमाए थे. इस पारी में 10 छक्के की मदद से उनका आंकड़ा 64 पर पहुंच गया. अब वह एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक सिक्सर जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले पायदान पर पहुंच गए है। इस सूची में एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, शाहिद अफरीदी और ब्रैंडन मैक्कुलम का नाम रोहित शर्मा से आगे था. इस वर्ष में 54 छक्के जमा चुके रोहित ने 10 और छक्के जड़कर इस सूची में पहले नंबर पर काबिज डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया. डिविलियर्स ने 2015 में एक साल में 63 छक्के जमाए थे. अब रोहित (64) ने उन्हें दूसरे पायदान पर धकेल दिया है. सर्वाधिक सिक्सर जमाने वाले बल्लेबाज -रोहित शर्मा 64 छक्के (2017) -एबी डिविलियर्स 63 छक्के (2015) -क्रिस गेल 59 छक्के (2012) -शेन वॉटसन 57 छक्के (2011) -शाहिद अफरीदी 56 छक्के (2005) -ब्रैंडन मैक्कुलम 55 छक्के (2014)