Great Video. Watch Till the End.
Don't Forget To Like & Share
Remember how Taimur's first birthday was meant to be a friends and family get-together only? Well, the get-together will reportedly be in the Pataudi Palace. Saif Ali Khan and Kareena Kapoor were spotted at the Mumbai airport with the little Nawab, who will be one-year-old on December 20. It is believed that the family of three is headed to the Pataudi Palace, which Kareena and Sharmila Tagore restored a couple of years ago. At the airport, Kareena and Saif walked arm-in-arm while Saif held a sleepy looking Taimur in his arm. Saif tried to make Taimur wave to the media by the junior Nawab was in no mood for courtesies. Also, Kareena Kapoor's denim, boots and blazer style is a hit with the fashion police. See photos of Kareena, Saif and Taimur departing from Mumbai. तैमूर का पहला Happy Birthday बस इतनी दूर, प्लान रेडी है। वो अभी एक साल के भी नहीं हुए हैं और चर्चे इतने, जितने ग्लैमर की दुनिया में वर्षों तक जूते घिसने के बाद भी बहुतों को नसीब नहीं होते। कहते हैं सारा खेल इनकी क्यूटनेस का है। नाम तो सुना ही होगा - तैमूर सैफ अली खान पटौदी। सैफ और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर बस चार दिन बाद यानि इस 20 दिसंबर को एक साल के हो जाएंगे। जन्म के कुछ घंटों बाद से ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बने तैमूर के पहले जन्मदिन दिन को लेकर परिवार उत्साहित है। पटौदी परिवार भी और कपूर खानदान। ऐसा पहले से ही माना जा रहा था कि सोशल मीडिया सहित सभी के लाडले तैमूर का बर्थडे बिना धूमधाम के तो मनाया ही नहीं जा सकता। लेकिन शायद अब ये बहुत भव्य न हो क्योंकि हाल ही में शशि कपूर का निधन हुआ है। वो कपूर परिवार में सबके बड़े आदरणीय थे और सैफ़-करीना उनके पसंदीदा भी थे। लेकिन फिर भी तैमूर का बर्थडे तो मनेगा। पहले के प्लान के तहत घर परिवार वालों के बीच। पिछले दिनों तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने कहा था कि पूरे परिवार के लिए वो स्पेशल मोमेंट होगा। सब एक्साइटेड हैं। बर्थडे के दिन कोई बड़ी पार्टी का तो प्लान नहीं है लेकिन पूरी फ़ैमिली एक साथ जन्मदिन के जश्न में शरीक होगी। हाल ही में मम्मी करीना ने भी कहा था कि तैमूर का यह पहला बर्थ डे परिवार के लोगों के साथ होगा। करीबी दोस्त रहेंगे और परिवार के लोग ही रहेंगे। तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य कपूरकरण जौहर के दोनों बच्चे रूही और यश, तैमूर की कज़िन यानि सोहा अली खान, कुणाल खेमू की बेटी नाओमी भी शामिल होंगी। तैमूर हाल ही में मम्मी-पापा के साथ एयरपोर्ट पर नज़र आये। अपने उसी अंदाज़ में। पिछले करीब दस महीनों में तैमूर अली खान के हर पल की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं। घर में झूला झूलने से पहली फॉरेन ट्रिप तक तैमूर हर जगह कैमरे में कैद हुए हैं।