Subscribe to Download Video

ये कार जैसी शानदार बाइक मिल रही है इतनी सस्ती, कि हर कोई खरीदना चाहेगा। - Download This Video



Great Video. Watch Till the End.

Don't Forget To Like & Share

ये शानदार बाइक लॉन्च होते ही लोगों के दिलो में छा गई, कीमत इतनी कम कि हर कोई खरीदना चाहेगा। आज के समय में गाड़ियों के दीवाने बहुत हैं. लोगों को गाड़ियों का शौक ऐसा है कि क्या कहा जा सकता है. जितने गाड़ियों के दीवाने है उतनी ही अजीबो गरीब गाड़ियां भी हैं. आज के समय में ऐसे ऐसी गाड़ियां देख कर आप के होश उड़ जाएंगे. आज कल गाड़ियां दो पहिया या चार पहिया होते हैं. उसमें इतने प्रकार होते है कि देखने वाले उसमें ही खो जाते हैं. आए दिन ऐसी गाड़ियां आ जाती हैं जिसे देख कर हर कोई यही सोचता है काश ये हमारे पास होती। आज के दौर में गाड़ियां बनाने वाली कंपनियां कार बनाने वाली कंपनियों को टक्कर दे रही हैं. आज हम आपको एक ऐसी गाड़ी के बारे में बता रहे हैं जो अद्भुत है. इस गाड़ी को देख कर आप ये समझ नहीं पाएंगे कि ये दो पहिया है या चार पहिया। दोस्तों आपने कई बार आम मोटरसाइकिल से लेकर सुपर बाइक्स तक के लगभग सारे मॉडल देखे होंगे पर आज जो मॉडल हम आपको दिखाएंगें वह एक फॉरेन कंपनी ने लॉन्च किया है जो नई टू-व्हीलर है. जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। इस नए मॉडल में आपको बाइक और कार दोनों का लुत्फ मिलेगा. ये बाइक आपको बारिश में भीगने से और धूप में लू लगने से भी बचाएगी. क्योंकि ये पूरी तरह से कवर्ड है. इस मॉडल की कीमत है मात्र 80000 रूपए। बाइक्स के शौकीनो के लिए यह अच्छी खबर है की अमेरिका में 2 व्हीलर कार लॉन्च सहित कई देशों में इस मॉडल को लॉन्च किया गया है। असल में यह मॉडल बाइक की तरह दिखता है पर यह उस से बेहतर है. ये 2 व्हीलर एक इलेक्ट्रिक कार हैं जिसे एक बार चार्ज करने पर आप लगभग 400 किमी तक इसे चला सकते है।

Subscribe to Download Video