Subscribe to Download Video

विराट की शेरवानी में जड़े थे सोने के बटन, लाल सिंदूर और बिंदी में कहर ढा रही थी अनुष्का - Download This Video



Great Video. Watch Till the End.

Don't Forget To Like & Share

विराट की शेरवानी में जड़े थे सोने के बटन, लाल सिंदूर और बिंदी में कहर ढा रही थी अनुष्का दिल्ली के द ताज पैलेस होटल में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वेडिंग रिसेप्शन हुआ। विदेश में शादी और हनीमून के बाद भारत में हुए इस सेरेमनी में पीएम मोदी समेत कई हस्तियां शरीक हुई। अपनी नई जिंदगी के सबसे खास मौके पर दोनों ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के तैयार किए आउटफिट पहने। विराट-अनुष्का के भारत लौटते ही ये कयास लगने शुरू हो गए थे कि ये ग्रैंड रिसेप्शन कैसा होगा? ये लव बर्ड कैसे कपड़े पहनेंगे और कौन-कौन मेहमान इस आयोजन में चार चांद लगाने मौजूद होंगे। अब सभी चीजों से पर्दा उठ चुका है। सबसे ज्यादा चर्चा दोनों के बीती रात पहने आउटफिट पर ही हो रही है। रिसेप्शन में विरुष्का इंडियन ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। जहां विराट कोहली ब्लैक शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे तो लाल बनारसी साड़ी में अनुष्का का ग्रेस देखते ही बनता था। विराट के काले रंग की गलाबंद शेरवानी में 18 कैरट गोल्ड के बटन लगे हुए थे। हैंडमेड ब्रोकेट का चूड़ीदार के साथ सब्यसाची अक्सेसरीज की मोजड़ी उनपर जंच रही थी। हाथ से कढ़ाई वाली पश्मीना शॉल उनके पूरे लूक को और रॉयल बना रही थी। बता दें, यह जानकारी खुद सब्यसाची मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर दी है। विराट की दुल्हनियां यानी अनुष्का के ड्रेस के बारे में सब्यसाची ने बताया कि अनुष्का का लुक पूरी तरह से भारतीय बहू को दर्शा रहा है। मांग में लाल सिंदूर, लाल रंग की बिंदी, भारी गहनें और जूड़े में मोगरा के साथ लाल बनारसी साड़ी में वह बेहद सुंदर लग रही हैं।

Subscribe to Download Video