Great Video. Watch Till the End.
Don't Forget To Like & Share
Aishwarya Rai in Ambani Party. अंबानी की डिनर पार्टी में इतनी महंगी ड्रैस पहनकर पहुंची Aishwarya. बॉलीवुड एक्ट्रेस एेश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं। 44 की उम्र में भी वह अपने स्टाइल से सभी हीरोइनों को मात देती हैं। अवार्ड फंक्शन हो या फिर पार्टी यह अपने स्टाइल से सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं। हाल में ही एेश्वर्या को अंबानी की डिनर पार्टी में देखा गया, जहां वह गाउन पहनकर पहुंची। उन्होंने फैशन डिजाइनर Alexis Mabille का डिजाइन किया गाउन वियर किया था, जिसमें वह बेहद खूूबसूरत लग रही थी। गाउन के साथ लाइट मेकअप और खुले बाल उन्हें परफैक्ट लुक दे रहे थे। इसी के साथ उन्होंने क्लच कैरी किया था। एेश्वर्या के इस गाउन की कीमत जान आप हैरान रह जाएंगे। उनके इस गाउन की कीमत 3 लाख 73 हजार 9 सौ 5 लाख रुपए है। ऐश का यह गाउन 85 प्रतिशत पॉलिस्टर फैब्रिक और 15 प्रतिशत सिल्क फैब्रिक से बना है। आपको बता दें कि आजकल वह अपनी आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' की शूटिंग में बिजी है।