Great Video. Watch Till the End.
Don't Forget To Like & Share
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का डेढ़ लाख वाला कार्ड देखा हो तो सच्चाई जान लो। शादी का सीजन चल रहा है. लोग अपनी शादी की फोटू दनादन डाल रहे थे. फिर विराट-अनुष्का की हो गई. उनकी फोटू चेपने लगे. अइसा लग रहा है कि देश में कुंवारे बचेंगे ही नहीं. और तो और अंबानी के पूत को भी लाइन से लगाए दे रहे हैं. उनकी शादी के कार्ड वाला एक वीडियो शेयर हो रहा है हनक के. कहा जा रहा है ये कार्ड डेढ़ लाख का है. सोने का बना है. लेकिन भैया ये कतई झूठ है. और ये वीडियो भेजने वालों को भी बता दो. कि आकाश अभी नहीं बियाह कर रहा है. जब होगा तो तुमको जियो सिम से न्योता भेज दिया जाएगा. लेकिन अभी ये झुट्ठई फैलाना उचित नहीं है. ये कार्ड कित्ते का है ये नहीं पता. लेकिन ये अंबानी के घर का नहीं है ये पक्का है. ये बंसल के घर का है. ध्यान से देखो तो मीरा-नरेश बंसल, उर्मिला-विजय बंसल एंड फैमिली का पता मिल रहा है. तो भैया ध्यान से देख लो. नहीं तो पता चले अंबानी की शादी में कौन घरआती कौन बराती और कौन खैराती कुछ पता ही न चले।