Great Video. Watch Till the End.
Don't Forget To Like & Share
हमारे देशे में अगर किसी चीज़ का सबसे ज़्यादा क्रेज़ है तो वो है गोल्ड. गोल्ट के मामले में हम लोग इतने टची हैं कि मौका चाहे जैसा भी हो हम गोल्ड खरीदना नहीं भूलते. क्या आपको पता है? कि हमारे देश में हूाऊसहोल्ड गोल्ड लगभग24000 टन के करीब है जिसकी वैल्यू है लगभग 800 बिलियन डॉलर. खैर ये तो रही स्टैट्स की बात लेकिन इस दिवाली अगर आप सोना खरीद रहे हैं तो कुछ चीज़ों का ध्यान रखें ताकि आप अपने पैसे भी बचा सकें और कोई आपको ट्रिक भी न कर पाए. हम में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि ज्यूलर्स सोने का रेट किस तरह से तय करते हैं और क्यों ये रेट जगह के मुताबिक वैरी करता है. आपको भी नहीं पता ना? तो चलिए जानते हैं.